भोपाल । मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव की कमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में होगी। ऐसे में चुनावी तैयारियों को परखने और भाजपा पदाधिकारियों को चुनावी जीत का गणित समझाने के लिए शाह मंगलवार को भोपाल आ रहे हैं। उनके साथ मप्र विधानसभा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भी आ रहे हैं। वे शाम साढ़े सात बजे भोपाल आएंगे और देर रात पौने 12 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।शाह इस दौरान कोर-ग्रुप सहित पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बूथ स्तर से लेकर राज्य स्तर पर अब तक की गई चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

वर्ष 2023 में जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उनमें से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य की मुख्य जिम्मेदारी शाह को सौंपी गई है, वहीं राजस्थान की बागडोर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा संभालेंगे।पार्टी सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को भोपाल में अमित शाह की उपस्थिति में होने वाली पहली बैठक में प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की चुनावी तैयारियों पर चर्चा होगी। खासतौर से जिन 103 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस व अन्य दलों का कब्जा है, उनके बारे में विस्तार से चर्चा होगी। इन सीटों पर प्रदेश भाजपा ने अब तक क्या काम किया है और वहां कांग्रेस की कमजोरियां क्या हैं, ऐसी जानकारियों के साथ संगठन द्वारा बैठक के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है।