शिवपुरी-मप्र जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन जिला शिवपुरी द्वारा गठित नवांकुर संस्थाओं की जिला स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार पोहरी रोड शिवपुरी में मप्र जन अभियान परिषद के ग्वालियर संभाग के संभागीय समन्वयक श्री सुशील बरूआ जी की अध्यक्षता में किया गया ।बैठक में जिला समन्वयक शिवपुरी डॉ. रीना शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रही।बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित माल्यार्पण कर किया गया Iबैठक की रूपरेखा और एजेंडा जिला समन्वयक सुश्री डॉक्टर रीना शर्मा द्वारा रखा गया।

सभी नवांकुर संस्थाओं द्वारा अपने सेक्टरों में किए गए कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया Iसभी संस्थाओं की समीक्षा के दौरान संभागीय समन्वयक द्वारा अच्छा काम करने वाली संस्थाओं की प्रशंसा की।श्री बरूआ जी द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि सभी नवांकुर संस्थाएं अपने सेक्टरों की प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से मप्र शासन की योजनाओं को आम जन को पहुंचाने में अपनी पूरी ऊर्जा के साथ सशक्त भूमिका अदा करें I

बैठक को स्वच्छ भारत मिशन के श्री अतुल त्रिवेदी जी और जिला समन्वयक श्री सत्यमूर्ति पांडेय ने भी संबोधित किया। आपके द्वारा बताया गया कि जन अभियान परिषद के संचालित CMCLDP के अंतर्गत MSW BSW के विद्यार्थियों के क्षेत्रीय कार्य के रूप स्वच्छ भारत मिशन के कार्य को प्राथमिकता दी जाए तो निश्चित ही हमारा जिला स्वच्छता के क्षेत्र में उच्चतम स्तर पर पहुंच जायगा।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों से जिले के विकास के लिए सुझाव भी मांगे गए।

बैठक का संचालन शिशुपाल सिंह जादौन विकास खण्ड समन्वयक शिवपुरी द्वारा किया गया I

बैठक में जन अभियान परिषद के जिले के सभी विकास खण्ड समन्वयक राम कुमार तिवारी कोलारस ,देवी शंकर शर्मा , श्री मति राधा शर्मा पोहरी , श्री मति रेखा श्रीवास्तव बदरवास जिला कार्यालय कम्प्यूटर ऑपरेटर सुश्री भव्य ज्योति शर्मा ,कार्यालय सहायक सतीश कुशवाह सहित जिले की समस्त नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक के अंत में विकास खण्ड समन्वयक नरवर महेश परिहार द्वारा आभार व्यक्त किया।

 

 

 

 

न्यूज़ सोर्स : ipm