(नेमावर) देवास /हरदा/ भोपाल। देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले की नदी में डूबने से अकस्मात मौत हो गई थी। ड्यूटी पर तैनात टीआई राजाराम ने अपनी कर्तव्य परायण सेवा का परिचय दिया । कर्तव्य परायण सेवा करते हुए अपने प्राण निछावर करने वाले टीआई राजाराम को कृषि मंत्री एवं किसान नेता  कमल पटेल  ने शासकीय अस्पताल, हरदा में पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।टीआई राजाराम को श्रद्धांजलि देते हुए कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि  परमपिता उनकी आत्मा को शांति दे और अपने चरणों में स्थान दे। साथ ही उनके परिवारजनों को इस  वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करें। मंत्री पटेल के साथ खातेगांव के विधायक आशीष शर्मा भी साथ थे। गौरतलब है कि देवास जिले के नेमावर थाने पर पदस्थ टीआई  राजाराम वास्कले की रविवार को एक हादसे में मौत हो गई। गम्भीर अवस्था में उन्हें हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

न्यूज़ सोर्स : ipm