भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो गई है, जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि विधानसभा का यह सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है, इसका भी आगाज हो गया है,मॉनसून सत्र में कांग्रेस की महिला विधायक गले में मिर्च और टमाटर की माला पहनकर विधानसभा पहुंचीं, इधर विपक्ष आदिवासियों और दलितों के साथ हुई मारपीट और उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर सरकार पर हमलावर है,

               इधर रायसेन जिले के किसान खेतो से सब्जी चाेरी होने को लेकर परेशान है।  रायसेन के किसान मोहन लाल कुशवाहा की जहां अज्ञात चोर उनके खेत से बीती देर रात करीब 10 डलिए से अधिक गिलकी चोरी करके ले गए है मोहनलाल कुशवाहा इस चोरी की मुख्य बजह बढ़ती हुई महंगाई को बता रहे हैं आपको बता दें की आजकल सब्ज़ियों के दामों में आग सी लगी हुई है और शायद चोर भी सब्जी के बड़ते हुये दामों से परेशान है और टमाटर 160 रुपए किलो से लेकर 200 रुपय किलो तक बिक रहा है तो गिलकी भी 80 से 100 किलो तक बिक रही है।

न्यूज़ सोर्स :