औबेदुल्लागंज। " सतत विकास लक्ष्य 2030" हासिल कर विकसित राष्ट्र के निर्माण में समुदाय की भूमिका एवं समावेशी  विकास की प्रतिपूर्ति हेतु मप्र सरकार द्वारा जन अभियान परिषद के समन्वय में चल रहे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व कौशल  विकास पाठयक्रम का आज नगर के वीर सावरकर महाविद्यालय में परिषद के महानिदेशक बीआर नायडू, नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोनू चौकसे ,जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत,ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार एवं  परामर्शदाता प्रेम नारायण सोनी,  सुनैना लोवंशी , सविता चौहान,पी के परसाई, एवं नंवाकुर संस्था से सुनील सेरिया की उपस्थिति में सत्र 2023-24 का शुभारंभ  किया गया। इस बार पाठयक्रम में 168 विद्यार्थी बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू पाठयक्रम कोर्स के माध्यम से समाजसेवा की विषेषज्ञता प्राप्त करेंगे। इस दौरान स्टूडेंटस को पंचायत में प्रायोगिक वर्क के साथ,सरकार की विभिन्न योजनाओं की निगरानी का भी कार्य दिया जाएगा। गौरतलब है कि यह पाठ्यक्रम ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के द्वारा संचालित किया जा रहा है।  मप्र जन अभियान  परिषद योजना सांख्यिकी विभाग को  इसका नोडल विभाग बनाया गया है।

न्यूज़ सोर्स :