आज ग्लोबल वार्मिग का खतरा मण्डरा रहा है। खेती के लिए जमीन को पेड़ विहीन कर दिया गया है। इस बीच कुछ समाजसेवी दिल से पौधरोपण को लेकर धरती हो हरा-भरा रखने प्रयासरत है। इसी कड़ी में जन अभियान परिषद से जुड़ी संस्था धरणीधर जन कल्याण संगठन  के स्वयंसेवक भूपेन्द्र नागर अनोखी पहल कर रहे हैं। भूनेन्द्र अपने ग्राम से औबेदुल्लागंज तक सड़क किनारे राहगीर धूप में न तपे एवं आक्सीजन का स्तर बढ़ा रहे इसलिए सड़क किनारे नीम के बीज बो रहे हैं। 
देखें वीडियों 

न्यूज़ सोर्स :