स्वास्थ्य दुनिया की सबसे बड़ी जरूरत है एवं स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने का लाभ अगर फ्री में अपने स्थानीय निवास पर मिलने लगे तो यह किसी जीवनदान से कम नहीं है। ऐसी ही पहल की है मप्र जन अभियान परिषद की चयनित संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति साजड़ी ने। साजड़ी समिति ने डाॅ नीरज जैन, डाॅ आदित्य गोरे एवं डाॅ अंकित की टीम के साथ समन्वय कर दूर दराज के ग्राम ग्राम  चिखलौद एवं शाहबाद तिलेंडी में 120 मरीजों को गैस्ट्रो समस्या, हड्डी की समस्या,एवं प्राथमिक बीमारी की जांच कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया। समिति के द्वारा किये गए इस कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की एवं खुशी -खुशी और शिविर  लगाने की अपेक्षा की ।
 

न्यूज़ सोर्स : ipm