मप्र जन अभियान परिषद से जुड़कर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य अब राजनीतिक नेतृत्व कौशल में भी  खुद को पारंगत बना रहे हैं। ऐसी ही एक कहानी है ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष लालवन नन्दवंशी की । श्री नन्दवंशीहमेशा  सामाजिक कार्य में अपने ग्राम में आगे रहते थे। समिति के अपने छोटे-छोटे कार्यों से वे ग्राम में अलग पहचान बनाने लगे। इसी दौरान मप्र जन अभियान परिषद ने गोदर नदी को उज्जवल करने "छल-छल गोदर ,निर्मल गोदर " अभियान चलाया। इस दौरान श्री नन्दवंशी  का परिषद कोविशेष  सहयोग मिला।

                           मप्र जन अभियान परिषद की समन्वयक श्रीमति निशा  बहेकार बताती हैं  - श्री नन्दवंशी ने गोदर नदी के सर्वे कार्य में विशेष सहयोग किया। 42 किमी की नदी के सर्वे कार्य में श्री नन्दवंशी ने उन सभी आसपास के ग्रामों का भ्रमण कराया एवं श्रमदान कराने में सहयोग करा। यही कारण रहा कि उनकी पहचान ग्राम में अच्छे सेवक के रूप में बनती गई। अब लोग श्री नन्दवंशी को अच्छे नेतृत्व कर्ता के रूप में जानने लगे। इस दौरान त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हुए , एवं ग्र्राम के नागरिकों ने ग्राम का नेतृत्व करने की बागडौर श्री नंदवंषी को सौप दी है। नवांकुर संस्था के सचिव श्री अमित श्रीवास्तव ने श्री नन्दवंशी  से ग्राम में समिति की संवाद बैठक के दौरान पूछा की सरपंच बनने के बाद आप समिति के लिए पंचायत में क्या करेंगे। श्री नन्दवंशी  बताते हैं समिति का ेअब ग्राम के विकास कार्य में सहयोग लिया जाएगा । श्री नन्दवंशी का कहना है जब तक समिति पंचायत के साथ विकास योजना बनाने में सहयोग करने लायक नहीं बनेंगी तब तक समिति का उद्देष्य अधूरा है मैं चाहता हूॅ कि समिति जन जागरण के साथ पंचायत के कार्य में भी सहभागी बनें। 


 

न्यूज़ सोर्स : ipm