शिक्षा अगर श्रम में तुरंत परिवर्तन होने लगे तो स्वावलंबन खुद  ब, खुद प्रदर्शित होने लगता है। ऐसा ही कुछ कर के दिखाया है राजगढ जिले के नरसिंहगढ ब्लाक के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम के  विद्यार्थियों ने।  समाजसेवा की पढ़ाई को चरितार्थ करते हुए स्टूडेंटृस ने सर्व प्रथ स्वच्छ वातावरण की शुरूआत अपने पढ़ाई स्थल से की। विद्यार्थियों ने  अपनी लगने वाली  पांच कक्षा के दौरान  शासकीय महाविद्यालय नरसिंहगढ़ परिसर को साफ कर दिया।  छात्र -छात्राओं द्वारा किये गए सफाई श्रमदान से अब महाविद्यालय गाजर घास से मुक्त हो गया। है। इस पूरे कार्य में मार्गदर्शन के रूप में जअप के विकासखण्ड समन्वयक खजान सिंह ठाकुर का विशेष योगदान रहा । अगर अंदाजा लगाया जाए तो प्रशासन इस कार्य को करता तो तीन हजार रूपये से अधिक की लागत से यह सफाई हो पाती, लेकिन छात्रों ने अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए इस कार्य को श्रमदान से कर दिया यह प्रेरणादायक है। 

न्यूज़ सोर्स : सफलता की कहानी -नरसिंहगढ