छिंदवाड़ा/ कलेक्टर शीतला पटले के आदेश पर निगमायुक्त राहुल सिंह एवं एस डी एम अतुल सिंह के निर्देश पर तहसीलदार छिंदवाड़ा अजय भूषण शुक्ला के नेतृत्व में नगर निगम एवं राजस्व अमले ने संयुक्त कार्रवाई कर सोनपुर में अवैध रूप से कब्जा की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। शनिवार को की गई इस कार्रवाई में लगभग 9.83 एकड़ भूमि में बने 50 से अधिक अवैध भवन जिसमे लोग निवास नही कर रहे उन भवनों को हटाया गया। पृथक किया गया। दिन भर चली कार्यवाही में लोगो को शासकीय भूमि को मुक्त करने रहें ।

भूषण शुक्ला, नायब तहसीलदार दीपक ढकाते, खुशबू मालवीय, निगम सहायक यंत्री अतिक्रमण दल प्रभारी नीरज तांबे, उपयंत्री राजवीर सिंह, स्मिता इंदौरकर, राजस्व उप निरीक्षक महेश साहू, अमित सारवान, ऋषभ स्थापक, हरी राठौर, पटवारी याचना सोनी सहित समस्त पटवारी, सलीम कुरैशी, दुर्गेश रघुवंशी, गोविंद चौहान सहित अतिक्रमण दल के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

न्यूज़ सोर्स : संदीप सोनी