एम.पी.स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड भोपाल के प्रबंध संचालक द्वारा 26 जनवरी को राष्ट्रीय त्यौहार गणतंत्र दिवस पर शासकीय, अर्ध्दशासकीय, निजी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं आदि में विभिन्न प्रकार की मिठाईयों के वितरण के दृष्टिगत एम.पी.सी.डी.एफ.के अधीनस्थ दुग्ध संघों द्वारा निर्मित साँची के पेड़े व अन्य मिठाईयों का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है । इस तारतम्य में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और आयुक्त नगरपालिक निगम के साथ ही सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों, सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यो, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सभी तहसीलदारों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय त्यौहार गणतंत्र दिवस पर शासकीय, अर्ध्दशासकीय, निजी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं आदि में साँची के पेड़े व अन्य मिठाईयों का उपयोग करने के लिये उपभोक्ता दरें निर्धारित हैं । इसमें विभिन्न पैक साईज में 2 नग पेड़े की उपभोक्ता दर 15 रूपये, 250 ग्राम पेड़े (मैप मशीन) की उपभोक्ता दर 110 रूपये, 500 ग्राम पेड़े (मैप मशीन) की उपभोक्ता दर 200 रूपये और एक किलोग्राम पेड़े की उपभोक्ता दर 370 रूपये है । उन्होंने बताया कि पेड़े व अन्य मिठाईयां दुग्ध संघ के समीपस्थ संयंत्र से बल्क में रियायती दर पर प्राप्त करने के लिये जिले के दुग्ध संघ के नोडल अधिकारी श्री चन्द्रभान भलावी से मोबाईल नंबर-9713396007 पर संपर्क किया जा सकता है । 

न्यूज़ सोर्स :