। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) ने 10वीं कक्षा के नतीजे भी आज घोषित कर दिए हैं। इस साल 10वीं क्लास में ओवरऑल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 10वीं कक्षा के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर लॉग इन कर चेक कर सकते हैं।परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.nic.in, results.digilocker.gov.in, umang.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं. 

इस वर्ष, कक्षा 12 का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष की तुलना में कम है। लड़कियों ने 90.68 प्रतिशत के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन जारी रखा है, जबकि 84.67 प्रतिशत लड़के सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे हैं। त्रिवेंद्रम फिर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र बना रहा और उसके बाद बेंगलुरु और चेन्नई का स्थान रहा।

न्यूज़ सोर्स : ipm