अनूपपुर- जैतहरी के ग्राम पंचायत डोगरा अच्छा है, लेकिन शासन की हर पंचायत भी इसमें मिली भगत  में इस समय भ्रष्टाचार खुले तौर पर चल रहा है। ग्राम भ्रष्टाचारी लोग भ्रष्ट तरीके से बताते हैं कि संवेदक द्वारा निर्माण पंचायतों मे स्कूल बाउंड्री वॉल काम कर शासन की योजना को कार्य मे घटिया बालू, गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है जिसकी विफल करने में कोई कसर नहीं विहीन गिट्टी व तीसरे दर्जे का लागत 2975000 है बाउड़ी छोड़ते और ग्राम पंचायत भी सीमेंट प्रयोग किया जा रहा है। बॉल के कार्य में जो मैटेरियल इसमें मिली भगत कर लेकिन मामले को लेकर स्थानीय लोगो लगता है वह थर्ड क्वालिटी का लगाया जा रहा है  ।

अनूपपुर जनपद पंचायत मुंशी का कहना है कि मटेरियल  नहीं छोड़ते और ग्राम योजना की तरह इसमें भी लापरवाही सामने आ रही है। प्रशासन को इसकी जांच करना चाहिए।   

न्यूज़ सोर्स : sandeep soni