कटनी ।    कटनी जीआरपी की टीम ने सागर के एक व्यापारी से 21 किलो से अधिक की चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पूरा मामला उत्कल एक्सप्रेस का बताया गया, जहां चलती ट्रेन में जांच करने चढ़ा कटनी जीआरपी का बल देखकर एक युवक अपना ट्रॉली बैग लेकर दूसरे कोच की ओर जाने लगा।जांच टीम को युवक पर शक होते ही बैग की तलाशी ली, जिसमें चांदी के अलग-अलग आभूषण प्लास्टिक बैग में रखे पाए गए। पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम शैलेंद्र जैन निवासी वर्धमान कॉलोनी थाना मोती नगर जिला सागर बताया। वहीं चांदी की आभूषण से जुड़े दस्तावेज पूछे जाने पर 3 पुरानी रसीद अंजना ज्वैलर्स के नाम की पाई गई है।

पूछताछ जारी

पूरे मामले पर जीआरपी टीआई अरुणा वाहने ने बताया की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर और यात्रियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए चलती ट्रेन में जांच टीम को गोंडवाना एक्सप्रेस से रवाना किया गया, जो वापसी के वक्त उत्कल एक्सप्रेस में जांच में जुटी रही। जिन्होंने सागर निवासी शैलेंद्र जैन पिता शीतल चंद्र जैन के कब्जे से 21 किलो 736 ग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। जिनकी बाजार भाव में 1 लाख 73 हजार रूपए आंकी गई है, युवक से मिले कागजात के जांच करते हुए सत्यापन करवाया जा रहा है।