दमोह ।    दमोह के बांसातारखेड़ा गांव में फिर गौवंश की हड्डियों से भरा मालवाहक पकड़ा गया है। तीन आरोपियों को भी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। जिले में गौवंश की हत्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार शाम देहात थाना क्षेत्र के बांसातारखेड़ा गांव के पास गौवंश की हड्डियों से भरे मालवाहक को हिंदू संगठनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। बजरंग दल बांसातारखेड़ा के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली थी कि दमोह की तरफ से ट्रक में गौवंश की हड्डी भरकर सागर ले जाई जा रही हैं। सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए। मामले की जानकारी लगते ही ट्रक के चालक ने गांव के बाहर से दूसरे रास्ते से जाने लगा। जानकारी लगते ही संगठन के लोगों ने घेराबंदी कर मालवाहक को रोका।

इसमें लोड प्लास्टिक की बोरियों को खोला गया तो उसके अंदर गौवंश की हड्डी भरी हुई थी। अधिकतर हड्डी में चमड़ा भी लगा हुआ था। जिससे स्पष्ट है कि यह हड्डियां दो से तीन दिन पहले की है। पकड़े गए आरोपी मकसूद खान, राजा खान एवं अरबाज बताए जा रहे हैं। इन्हें पुलिस के हवाले किया गया है। बजरंग दल के जिला संयोजक शंभू विश्वकर्मा ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी बांसा तारखेड़ा गांव के पास एक ट्रक में गौवंश की हड़डियां मिली थी। उस समय भी दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था। इसके बावजूद भी पुलिस की लापरवाही के चलते गौवंश हत्या रूकने का नाम नहीं ले रही है। देहात थाना प्रभारी रवींद्र बागरी का कहना है कि अभी इस मामले में कार्रवाई चल रही है।