गोहरगंज { संवाददाता ipm } आज गोहरगंज में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार आयोग के कानूनगो शिविर में पहुंचे आज दिनांक 6 फरवरी 2024 को गौरगंज कन्या शाला में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग गोहरगंज एक शिविर आयोजित किया गया जिसमें भारत सरकार के आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की उपस्थिती  मे यह बाल अधिकार संरक्षण आयोग का शिविर लगाया गया इसमें लगभग 300 लोग उपस्थित हुए सभी विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित थे गोहरगंज के अनुविभागी अधिकारी राजस्व चंद्रशेखर श्रीवास्तव गोहरगंज की तहसीलदार प्रीति नागेंद्र जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के सीईओ युक्ति शर्मा एवं शिक्षा विभाग के बी आर सी चौहान मौके पर उपस्थित रहे इसकी व्यवस्था जन अभियान परिषद नवांकुर से ओम प्रकाश चौहान सेवा भारती प्रभारी सुल्तानपुर द्वारा की गई, स्वास्थ्य विभाग में उपस्थित रायसेन से आई हुई मेडिकल बोर्ड की पूरी टीम द्वारा विकलांग प्रमाण पत्र जांच कर जारी किए गए लगभग 300 प्रकार सेवा भारती जिला प्रशासन रायसेन के सहयोग से जोखिम ग्रस्त परिवारों की मैपिंग के आधार पर बच्चों व परिवार को भारत सरकार की विभिन्न योजना से जोड़ने हेतु शिविर का आयोजन किया गया इसमें सभी की समस्याओं का निराकरण किया गया जिन लोगों की मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र विक्की वर्मा पिता महेश वर्मा निवासी ग्राम अमोदा जिनको बहुत लंबा विकलांग होने के कारण तत्काल मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया

 

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष (केंद्रीय मंत्री दर्जा) प्रिय मित्र बड़े भाई श्री प्रियंक कानूनगो जी आज निवास पर औबेदुल्लागंज पधारे इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री श्री रवीन्द्र जी विजयवर्गीय मंडल अध्यक्ष भाजपा ओबेदुल्ला गंज श्री सोनू चौकसे जी,पार्षद श्री सुनील शेर्या जी श्री उपेन्द्र मालवीय जी छोटे भाई श्री हेमंत नंदवंशी के साथ स्वागत किया

न्यूज़ सोर्स : ipm