रामगोपाल साहू  {IPM}

ओबेदुल्लागंज (सं) नगर के बार्ड नं 12 अर्जुन नगर के शिव मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन चित्रकूट धाम के प्रख्यात कथावाचक पंडित संतोष तिवारी शास्त्री ने कहा संत महात्माओं ने सूत जी महाराज से 6 प्रश्न किये थे , पहला प्रश्न था मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म क्या है , नर्मदा जी में डुबकी लगाना , यज्ञ करना , भागवत करवाना , कन्यादान , अन्न दान करना , संत महात्माओं ने पूछा था कि आखिरकार आपका हमारा सबसे बड़ा धर्म है क्या ,संत महात्माओं को उत्तर उत्तर देते हुये सूतजी ने बताया था कि हम सभी का सबसे बड़ा धर्म है भगवान  कृष्ण  कन्हैया के चरणों में निस्वार्थ भाव का प्रेम होना चाहिए ,क्योंकि आजकल लोग भगवान से कहते हैं कि हमें 10 लाख दे दो हमारी फैक्ट्री चलने लगी , हमारे बच्चों के  शादी ब्याह हो जाएं , इसके बाद हम कथा सुनेंगे , यज्ञ कराएंगे , भागवत कथा सुनेंगे , सूत जी ने कहा भगवान स्वार्थ से प्रसन्न नहीं होते हें , परमात्मा तो निष्काम प्रेम भाव से प्रसन्न होते है , हमारा धर्म है कि हम कथा सुने , यज्ञ करें , दान आदि करें , इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है , शिव मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने भारी संख्या में श्रद्धालु आकर कथा का आनंद ले रहे हैं , चित्रकूट धाम से पधारे हुए पंडित शिवम तिवारी शास्त्री जी के द्वारा प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक शिव मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ जी का अभिषेक कराया जा रहा है , भागवत कथा समिति अध्यक्ष आरती यादव ने सभी श्रद्धालुओं भक्तों से कथा सुनने एवं भगवान भोलेनाथ के अभिषेक में पधारने का निवेदन किया है ।

न्यूज़ सोर्स : ipm