रायसेन।  जिले में कृषक सहयोग संस्थान बाल विवाह मुक्त गांव बनाने के लिए कार्यरत है। सरपंचों ने ग्राम सभाओं में संकल्प लेकर रायसेन जिले की 68 पंचायतों के 150 गांव बाल विवाह मुक्त घोषित किये  हैं। संस्था इन ग्राम पंचायतों के सरपंचों का सम्मान समारोह आयोजन कर रही है। यह आयोजन  30 जनवरी को  स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय रायसेन में किया जा रहा है। सभी सरपंचों को विधायक पूर्वमंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी,पूर्व विधायक व पूर्वसांसद रामपाल सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा,भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा सम्मनित किया जाना है।
150 गांव हुए बाल विवाह मुक्त-
जानकारी देते हुए संस्था के जिला समन्वयक अनिल भवरे ने बताया कि  संस्था जिले के विकासखंड साँची, गैरतगंज,बेगमगंज एवं ओबेदुल्लागंज के 200 गांवों में बालश्रम बालतस्करी,बालयौन हिंसा एवं बाल विवाह मुक्त अभियान संचालित कर रही है। टीम के द्वारा लक्षित गांवों एवं क्षेत्र में 3 लाख से अधिक लोगों को व्यक्तिगत,पारिवारिक एवं सामूहिक शपथ दिलाई गई है। जन जगरूकता के बाद
15 अगस्त,2 अक्टूबर 2023 और 26 जनवरी 2024 की अनिवार्य ग्राम सभा  में 150 गांव बाल विवाह मुक्त घोषित किये जा चुके है।

68 पंचायतों के सरपंच होंगे सम्मनित-

संस्था के निदेशक डॉ एच बी सेन ने बताया कि समुदाय को बाल हितैषी एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने में सरपंचों का विशेष योगदान रहा है। बाल विवाह मुक्त गाँव घोषित करने वाली पंचायतों के सरपंचों को 30 जनवरी को सम्मानित किया जाना है।

न्यूज़ सोर्स : ipm