औबेदुल्लागंज। स्वैच्छिक संगठनों की आवश्यकता विकास कार्यों में हमेंशा से रही है यह अलग बात है कि आज हर कार्य सरकार के भरोसे होता जा रहा है। लेकिन इस धारणा को तोड़ते हुए औबेदुल्लागंज विकासखण्ड की पिपलियागोली पंचायत के ग्राम पांजीर में मप्र जन अभियान परिषद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पांजीर द्वारा सरकार को आईना दिखाते हुए जन सहयोग से ग्राम की तीन किमी सड़क बनाने का निर्णय लिया गया है। समिति के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम एमएसडब्ल्यू के स्टूडेंटस रमेश कुमार ने बताया कि प्रशासन वन विभाग की अड़चन का सहारा लेकर ग्राम में सड़क बनाने से मना कर रही जिसके चलते वन ग्राम के लोगों को सड़क खराब होने से बड़ी समस्या हो रही है, इसी बात को ध्यान में रख ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों ग्रामीणजनों के सहयोग से सड़क बनाने का फैसला लिया है। इस को लेकर समिति द्वारा बैठक आयोजित कर प्रस्ताव बनाया गया जिसके बाद समिति के सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान होने पर सभी ग्रामीणों ने इस कार्य को करने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस कार्य में पप्पू सिंह,लाल सिंह,रेख सिंह,कमल सिंह, द्वारा सहयोग किया जा रहा है। सड़क बनाने हेतु जन सहयोग से मिट्टी एवं कोपरा का भी इंतजाम किया जा रहा है।

न्यूज़ सोर्स : iopm