औबेदुल्लागंज। पावन धाम अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का महा उत्सव पर भोजपुर का चप्पा-चप्पा राम रंग में डूबा हुआ था। घरों से लेकर मंदिरों तक साज-सज्जा मंगलगीत,अखण्ड रामायन के पाठ हो रहे थे। नगर में जगह-जगह भण्डरों का आयोजन हो रहा था, इस वातावरण को देख ऐसा लग रहा था कि राम राज्य की परिकल्पना आज फलीभूत हो रही है। इस बीच नगर के सीताराम चौराहे  पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र पटवा ने कहा कि आज सैकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा के बाद नव्य.भव्य मंदिर का निर्माण हुआ और उसमें रामलला विराजे। जिस धरा के दर्शन मात्र को ही पुण्य माना जाता है,उस नगरी में जब रघुनंदन के विग्रह की स्थापना हुई जिससे आज भारत भगवान राम के अनंत स्वरूप का दर्शन कर रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा शक्ति का ही प्रभाव है कि रामलला को मंदिर में स्थापित किया जा सका है। नगर में हुए इस भव्य आयोजन के लिए आप सभी का बहुत-बहुत आभार जिससे की हर किसी का तन-मन हिर्षत हो राम मय हो रहा है। नगर में व्यापारी महासंघ ने कार्यक्रम को भव्य रूप दिया था,इस राम काज में नगर के स्वयंसेवकों,स्वैच्छिक संगठनों ने अपनी पूरी उर्जा राम काज में लगा दी थी। महिलाओं ने ऐसा माहौल बना दिया था कि हर तरफ सिर्फ राम ही राम की धून सुनाई दे रही थी। स्कूलो के विद्यार्थी ,युवाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर शहर को भगवामय बना दिया था। शहर के कई सामाजिक-धार्मिक संगठनों द्वारा भजन संध्या एवं भण्डारे का आयोजन रखा था।

1 व्यक्ति और भीड़ की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स :