को मिली सबसे जैव आधारित माॅडल  टेक्सटाइल ,स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार?

औबेदुल्लागंज। रायसेन जिले के विकासखण्ड औबेदुल्लागंज के ग्राम तामोट को सागर समूह जैव आधारित माॅडल फैब्रिक टेक्सटाइल की सौगात मिलने जा रही है। वहीं स्थानीय युवाओं का कहना है कि इस यूनिट में अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले तो यहां बेरोजगारी की समस्या दूर होगी। 
आज मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने ग्राम तामोट  में सागर ग्रुप की नवनिर्मित टेक्सटाइल इकाई का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र में उद्योग आधारित विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। सागर ग्रुप तामोट के अलावा भी पूरे मप्र में अनेकों उद्योगों से युवाओं को रोजगार मिले ऐसी ओर आगे भी उम्मीद की जाती है। सीएम ने बाहर के उद्योगपतियों को भी मप्र में उद्योग लगाने का भी आव्हान किया। 
               विकसित भारत के निर्माण में उद्योगों की बहुत अहमियत है, हम जैव आधारित काॅटन माॅडल टेक्सटाइल यूनिट का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इस यूनिट के माल से देश-विदेश को भारत के काॅटन आधारित टेक्सटाइल की उपलब्धता होगी, वहीं इस यूनिट से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
सुधीर अग्रवाल- सागर समूह


 

न्यूज़ सोर्स : yogendra patel