औबेदुल्लागंज। उन वंचित लोगों तक पहुंचना जो विभिन्न योजनाओं के पात्र हैं लेकिन लाभ नहीं मिल रहा है इस विकसित भारत यात्रा के माध्यम से उन्हे लाभ दिया जा रहा हैं। पीएम बोले तो पूरा लाभ मतलब प्रधानमंत्री होने का असल फायदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में पहुंचाया जा रहा है। यह बात आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरा मण्डी प्रांगण में क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र पटवा ने जनता से सीधे संवाद के दौरान कही। एक हितग्राही ने विधायक से संवाद के दौरान  मिल रहे लाभ को चटकारों के साथ पेश  किया जिसके बाद सभा स्थल में खुशनुमा वातावरण निर्मित हो गया। शिवर में बच्चों से सीधे संवाद में विधायक ने पूछा आपका विधायक कौन है एवं कैसा काम कर रहा है, इस पर बच्चों ने विधायक का नाम भी लिया एवं क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं ऐसा वक्तव्य भी पेश किया। विधायक ने लगे शिविरों का अवलोकन भी किया। उन्होंने योजनाओं से वंचित आमजन को लाभ दिलाया और लाभार्थियों को योजनाओं के किट भी वितरित किए। यात्रा शिवर में एक दृष्टिबाधि बालिका द्वारा किये गए डांस की सभी ने सराहना की। स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक संदेशात्मक गीत एवं डांस की प्रस्तुति दी गई। विभागों ने अपने-अपने विभागों के कार्यों की अवधारणा रखी। शिविर में कई विभागों ने तत्काल लाभ दिलाने कार्यवाही की। कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक-स्वैच्छिक संगठन सहित नगरवासी शामिल रहे।

 

मिलेट उत्पाद के बारे में बता रहा कृषि विभाग
संकल्प यात्रा शिविर में प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी एवं किसानों को अलग तरह की खेती करने प्रेरित करने वाले उत्पाद मिलेट के बारे में भी बताया गया। कृषि विभाग ने बताया कि आज लोग बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं ऐसी स्थित में लोग मोटा एवं बारिक अनाज,कोदो,कुटकी,रागी,कंगनी एवं जैविक उत्पाद  को शामिल कर अच्छा जीवन जी सकते हैं। कृषि विभाग ऐसे उत्पादों को बढ़ावा देने प्रयास कर रहा है क्षेत्र में इन उत्पादों को बढ़ाने प्रयास जारी हैं।

न्यूज़ सोर्स : ipm