औबेदुल्लागंज। विकासखण्ड में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज ग्राम तजपुरा एवं बिनेका बोरदा में ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सीईओ युक्ति शर्मा ने कहा कि आज मैं आपके बीच एक अधिकारी नहीं एक बहन के रूप में पहुंची हूॅ यही सुशासन है। सीईओ द्वारा तजपुरा में नलजल योजना अंतर्गत पानी नहीं पहुंचने की समस्या का तुरंत हल करवाने का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत बनेका  को 100% घरेलू कनेक्शन पूर्ण होने के उपलक्ष्य मै विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम पंचायत को जल जीवन मिशन अभिनंदन पत्र प्रदाय किया गया, इस बीच जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति से जुड़े भूपेन्द्र नागर एवं सरपंच लालवन नंदवंशी ने जन अभियान से जुड़कर कैसे नेतृत्व कौशल प्राप्त किया एवं सरपंच बनने तक का सफर तय किया इस को लेकर अपनी सफलता की कहानी बया की। स्वास्थ्य विभाग की योजना पर भी सक्सेस स्टोरी प्रस्तुत की गई। वहीं जअप की ब्लाक समन्वयक निशा पटेल ने सभी को संकल्प दिलाया कि हमें प्रधान मंत्री जी के सपनों को साकार करने मॉडल ग्राम की परिकल्पा पर सतत विकास हेतु कार्य करना है इस के लिए समुदाय का सहयोग एवं नेतृत्व कौशल जरूरी है,आप सभी सरकार के सहयोगी बनकर विकास में सहभागी बनें तभी इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया। यात्रा में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सोनू चौकसे, भाजपा नेता लालवन नंदवंशी , तहसीलदार प्रीति नागेन्द्र, बीआरसी कुशवाहा सर, भाजपा नेता सुनील बाल्मिकी,औगंज सेक्टर प्रभारी नवांकुर संस्था अध्यक्ष सुनील सेरिया, जिला पंचायत सदस्य के साथ ग्राम के पंचायत सचिव सहित महिला बाल विकास विभाग ए एनआरएलएमए बैंक, वन विभागएपीएई कृषि विभाग के अधिकारी शामिल थे।

न्यूज़ सोर्स :