औबेदुल्लागंज।  विकासखण्ड के जनपद पंचायत अंतर्गत  ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्पय यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आज ग्राम बिलखेड़ी एवं पारखेड़ी में खण्ड स्तर के सभी विभागों की उपस्थित में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार एवं हितग्राहियों को विभिन्न योजनागत लाभार्थ के परिपेक्ष में पुष्प -हार से सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायतों में यात्रा के आगमन पर ग्रामीणों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। ग्राम पंचायत भवन में कार्यक्रम के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा ग्रामीणजनों को महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। स्टॉल के माध्यम से लोगों के आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। मौके पर लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों ने स्वयं योजना के फायदे बताए और अन्य लोगों से भी बढ़-चढ़कर  लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया। इस दौरान पारखेड़ी में जन अभियान परिषद द्वारा  पंजीकृत संस्था कल्याण धाकड़ संगठन के संतोष नागर की टीम के साथ पौधरोपण किया गया एवं महिला बाल विकास एनआरएलएम ,पंचायत विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव,सीईओ युक्ति शर्मा, तहसिलदार प्रीति नागेन्द्र, जनपद अध्यक्ष प्रीति ब्रजेश चौकसे, ब्लाक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण चौहान,एनआरएलएम से जीतेन्द्र चतुर्वेदी ,जअप समन्वयक निशा पटेल, पीसीओ- वरूण अवस्थी,राकेश पाण्डे ,नवांकुर संस्था से वीर सिंह चौहान, मेंटर अजय मालवीय , मोहन पटेल, प्रस्फुटन समिति सदस्य विनोद नागर, सरपंच सचिव सहित जन सेवा मित्रों के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।

न्यूज़ सोर्स :