औबेदुल्लागंज-  मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग व रायसेन जिला प्रशासन के सहयोग से विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची में आयोजित दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव का रविवार को समापन हो गया पहले दिन कार्यक्रम में कलांजलि ग्रुप भोपाल द्वारा बुद्ध वंदना भरतनाट्यम प्रस्तुति जापान की सुप्रसिद्ध गायिका मियु एवं श्रीलंका के नन्हे कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई सुश्री अपर्णा चतुर्वेदी एवं साथी भोपाल द्वारा बुद्ध भाव नृत्य नाटिका तथा डॉक्टर हरिप्रसाद पौडयाल तथा साथी भोपाल द्वारा अनहद बांसुरी बादन की प्रस्तुतिया कलाओं में बौद्ध विचारों को प्रदर्शित किया  सुबह 7:00 बजे से महाबोधि से तथागत गौतम बुद्ध की शोभायात्रा प्रारंभ होकर स्तूप पर पहुंची इसके बाद  अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना कर सभी ने भगवान बुद्ध के दर्शन किये दोपहर 1:00 बजे कलश यात्रा निकाली  गई तथा रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम समापन के साथ ही सांची महोत्सव मेले का समापन हुआ जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबोधि पाटिल कोषाध्यक्ष धम्म रत्नसोंकुवर अशोक पाटिल आदि उपस्थित रहे

  अंबेडकर बुद्धिस्ट चैरिटेबल सोसायटी ने किया अतिथियों का सम्मान
 मध्य्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था अंबेडकर बुद्धिस्ट् चैरिटेबल सोसायटी द्वारा आए हुए अतिथियों एवं कलाकारों का संस्था द्वारा स्मृतिि चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया जिसमेंं श्रीलंका केे पत्रकार बाल कलाकार तथा जापान की प्रसिद्ध गायिका मियु को स्मृति चिन्ह भेंट की जिसमें संस्था केे अध्यक्ष सुनील सेरिया सचिव अमित श्रीवास्तव  कोषाध्यक्ष मुकेश जाटव व बृजेश बामनिया शामिल रहे।

न्यूज़ सोर्स : ipm