सिंपैथी फाउंडेशन एवं कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा 1604 वा फ्री मेगा मेडिकल कैंप बाग उमराव दुल्हा भोपाल में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ,शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट की टीम के द्वारा डेंगू मलेरिया की जांच भैया मियां मलेरिया इंस्पेक्टर सैयद साजिद अली के द्वारा की गई जनरल चेक अप डॉक्टर गुफरान खान (MBBS,MD) ,डॉक्टर ईबरान खान(MBBS) डॉक्टर ललितेश मित्तल विशाल सिंह कंचन साहू  के द्वारा जनरल चेकअप किया गया ।
आई चेकअप प्रकाश नेत्रालय के डॉक्टरों द्वारा आई चेकअप किया गया डॉक्टर प्रशांत सिंह ,डॉक्टर विपिन शुक्ला, रुपेश सूर्यवंशी  ,इमरान खान, सिकंदर बैग ,खुशी जौहरी ,के द्वारा आई चेकअप किया गया । डेंटल चेक अप डॉ मोहम्मद इम्तियाज (B,D,S) डॉक्टर शिरीन खान (B,D,S) 
डॉ प्रीति तोपो (BDS) के द्वारा दांत से संबंधित चेकअप किया गया। महिलाओं से संबंधित चेक अप महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सिदरा खान (MBBS) डॉक्टर उजमा खान (BHMS,CGO,SBA) के द्वारा महिलाओं से संबंधित चेकअप किया गया एवं दवाई वितरण की गई कैम्प मे सेवाएं देने वाली टीम फरहान मकरानी फहाद हुसैनी फरहान शेख उस्मान मंसूरी आबिद खान मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की सहयोगी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पार्ट कार्यक्रम  बीएसडब्ल्यू छात्र वरिष्ठ समाज सेवी शेख फैयाज ने बताया की बड़ी खुशी की बात है सिंपैथी फाउंडेशन एवं कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के साथ मिलकर  फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया 1604 व दो दिवसीय कैंप में 1107 लोगों को लाभ मिला एवं सभी डॉक्टरों को शील्ड सर्टिफिकेट एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया कैम्प मे सभी लोगों ने संस्था का आभार व्यक्त किया एवं खूब दुआओं एवं आशीर्वाद दिया गया संस्था का एक ही संकल्प ह स्वस्थ भारत

न्यूज़ सोर्स : ipm