ओबैदुल्ला गंज (रामगोपाल साहू) नगर में सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानकदेव जी का ज्योति जोत दिवस ( पुण्य तिथि) वार्ड नंबर 10 अर्जुन नगर के संत संतोख सिंह भजनगढ गुरुद्वारा ‌मे बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाई गयी , इस अवसर पर गुरुद्वारा मे सुबह से ही पाठ साहिब संपन्न हुआ ,  तत्पश्चात कथा कीर्तन अरदास सुबह 8:30 बजे प्रसाद एव खीर का लंगर चलाया गया । 
गुरु घर के वजीर  भगवान सिंह ने गुरुद्वारा में अरदास की , इस अवसर पर कथाकार सरदार जगजीत सिंह (जीते भैया) ने सिख संप्रदाय के गुरु नानक देव जी के  जीवन पर प्रकाश डाला , इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरजीत सिंह बिल्ले, दीदार सिंह जी ,  तिरूमुख राव ,मांगीलाल प्रजापति , सुहाग चंद गोर,
 सचिन वैष्णवी, लक्ष्मण सिंह नायक , माता एवं बहनों में इंद्रजीत कोर, गुरुनाम, जसविंद्र, बल जीत, बबीता खन्ना, मुस्कान आदि  कार्यक्रम में उपस्थित थे । वही  होशंगाबाद मार्ग स्थित पंचायती गुरुद्वारा में भी गुरु नानक देव की पुण्यतिथि मनाई गई एवं लंगर प्रसादी का वितरण किया गया ।

न्यूज़ सोर्स : ipm