औबेदुल्लागंज। मप्र जन अभियान परिषद के वालिंटियरर्स एवं जन सेवा मित्रों ने क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान हो एवं वृद्वजन भी अधिक से अधिक मतदान कर सकें  इसलिए घर-घर दस्तक देना शुरू कर दिया है। नवांकुर संस्थाओं के सहयोग मार्गदर्शन एवं जन सेवा मित्रों के संयुक्त प्रयास से अधिक से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है। परिषद की ब्लाक समन्वयक निशा बहेकर ने बताया कि सीएमसीएलडीपी के स्टूडेंटर्स के माध्यम से समितियों के ग्राम में यह कार्य किया जा रहा है। सभी सीएमसीएलडीपी स्टूडेंटस  {BSW/MSW} अपने पयोगशाला ग्राम में अधिक से अधिक मतदान को लेकर जनता को समझा रहे रहे है। मालूम  हो कि मप्र जन अभियान परिषद का एक बड़ा नेटवर्क है। एवं हर ग्राम में  समितियां कार्य कर रहीं है। परिषद ने जोन अनुसार अपने वालिंटिसर तैनात किये हैं जो घर घर जाकर  मतदान करने प्रेरित कर रहे हैं। यह कार्य कार्यक्रम समन्वयक करिश्मा वर्मा ,राहुल नागर के नेतृत्व में किया जा रहा हैं 

न्यूज़ सोर्स :