Ambikapur News: अंबिकापुर एक ओर देशभर में सैकड़ों ट्रेनों के रद होने के विरोध में कांग्रेस आंदोलन कर रही है वहीं दूसरी ओर पश्चिम मध्य रेलवे ने सुधार व तकनीकी कार्यों का हवाला देकर 20 सितंबर से कई यात्री गाड़ियों को एक पखवाड़े के लिए फिर से निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है। प्रभावित होने वाली ट्रेनों में अंबिकापुर जबलपुर और हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर साप्ताहिक ट्रेन भी शामिल है।

बता दें कि बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने देश भर में लगातार ट्रेनों की आवाजाही निरस्त करने के विरोध में रेलवे स्टेशनों में यात्री क़ मालगाड़ियों को रोक कर प्रदर्शन किया था। कांग्रेस ने कहा कि नागरिकों की सुविधा को दरकिनार कर मनमाने तरीके से ट्रेनों को निरस्त कर दिया जा रहा है।

बहरहाल कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बावजूद रेल प्रबंधन फिर से ट्रेनों को निरस्त करने की तैयारी में है। पश्चिम मध्य रेलवे के आदेश के अनुसार जबलपुर और कटनी रेल खंड से चलने वाली कई ट्रेन पखवाड़े भर तक बंद रहेंगी। इस लाइन में यार्ड से मुख्य लाइन के बीच तकनीकी कार्य किया जाना है। इसके तहत 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक इस मार्ग में दर्जनभर से अधिक यात्री गाड़ी निरस्त या आधे रास्ते तक ही चलेंगी।

यात्री फिर से परेशानी उठाने रहें तैयार

20 सितंबर से पांच अक्टूबर तक कई ट्रेनों का परिचालन स्थगित रहने से यात्रियों को फिर से परेशानी उठानी पड़ेगी। सरगुजा संभाग से चलने वाली गिनती की यात्री गाड़ियों को एक पखवाड़े तक नहीं चलाने से अनूपपुर, कटनी, भोपाल, दिल्ली की यात्रा के लिए दूसरी ट्रेनों का सहारा लेना पड़ेगा। आने वाले समय में कई त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़नी तय है।

संभाग की ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

  • हजरत निजामुद्दीन-अम्बिकापुर- 3 अक्टूबर को
  • अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन-

5 अक्टूबर को

  • कटनी-चिरमिरी- 20 सितंबर से चार अक्टूबर
  • चिरमिरी-कटनी- 21 सितंबर से पांच अक्टूबर
  • जबलपुर-अंबिकापुर- 20 सितंबर से चार अक्टूबर
  • अंबिकापुर-जबलपुर- 21 सितंबर से पांच अक्टूबर
  • रीवां-चिरमिरी- 20 सितंबर से चार अक्टूबर तक
  • चिरमिरी-रीवां- 21 सितंबर से पांच अक्टूबर तक
न्यूज़ सोर्स : ipm