जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गढ़पाल ने आज 28 अगस्त को बालाघाट से भोपाल एवं इंदौर जाने वाली बसों की आकस्मिक जांच की । जांच के दौरान यात्रियों से अधिक किराया लिया जाना पाए जाने पर बस संचालकों से 23 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। परिवहन अधिकारी श्री गढ़पाल ने बताया कि बस संचालकों द्वारा यात्रियों से निर्धारित से अधिक किराया लिया जा रहा था जिसके कारण जुर्माना की कार्यवाही की गई है । लंबी दूरी की बसों में निर्धारित से अधिक किराया लिए जाने पर यात्री जिला परिवहन कार्यालय बालाघाट में शिकायत कर सकते हैं, उनकी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि बालाघाट से भोपाल सुपर लग्जरी एसी बस का किराया 1120 रुपये, बालाघाट से इंदौर सुपर लग्जरी एसी बस का किराया 1583 रुपए, बालाघाट से भोपाल स्लीपर बस का किराया 896 रुपये एवं बालाघाट से इंदौर स्लीपर बस का किराया 1267 रुपये निर्धारित है । इससे अधिक किराया लिए जाने पर बस संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

न्यूज़ सोर्स : ipm