औबेदुल्लागंज। राजधानी भोपाल के करीबी विकासखण्ड औबेदुल्लागंज के नगरीय क्षेत्र के कई वार्ड बिल्डरों की मनमानी एवं प्रशासन की अनदेखी से मूलभूत सुविधाओं से चिकरघिन्नी बन दर -दर घूम रहे हैं। इसी में से एक वार्ड 15 के अंर्तगत आने वाली गोकुलधाम काॅलोनी के लोगों ने  हाइवे पर बिजली ट्रांसफार्मर नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड लगा कर इस बार चुनाव में अपना मतदान न करने का फैसला किया है। 
     स्थानीय नागरिको का कहना है कि इस कालोनी में कमर्शियल बिजली  कनेक्शन होने से अनाप-सनाप बिल आ रहे हैं। नालियों में  गंदगी से डेंगू-मलेरिया ,जैसी घातक बीमारी का खतरा बढ़ रहा है। काॅलोनी के मेन गेट पर खाली पड़ी बिल्ड़िंग असामाजिक तत्वों का अड़ा बनती जा रही है। प्रशासन काॅलोनियों पर ध्यान नहीं दे रहा है। वार्ड वासियों का कहना है कि अगर नगर परिषद इसे अपने हैंड ओवर नहीं करती है तो काॅलोनी वासी अपनी सोसायटी का पंजीयन कर इसे अपने आधिपत्य में कर लेंगे एवं यहां  रखे खाली प्लाट बेचकर काॅलोनियों का विकास करेंगे।

न्यूज़ सोर्स : ipm