औबेदुल्लागंज - जनपद क्षेत्र में यूथ आफ डेमोक्रेसी कार्यक्रम कहते हैं डोर टू डोर मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है औबेदुल्लागंज ब्लॉक के ग्राम नूरगंज में जन सेवा मित्र राहुल नागर एवम अंकित मोहबे , ग्राम पंचायत प्रेम तलाव , हर्राई में प्रशांत चौहान,रितेश भदोरिय और गोहरगंज, तामोट, एलवाड़ा, बिलाखेड़ी,परखेड़ी, मगर पूछ, में जन सेवा मित्र सौरभ चौहान, सचिन चौहान, करिश्मा वर्मा,कल्पना मेहर, बंधन चौधरी, रानुका, आरती चौहान, दीपक पाल एवम वह ओबैदुल्लगंज ब्लॉक के समस्त 71 ग्राम पंचायत में जन सेवा मित्र कम कर रहे हैं मैं जाकर गांव के युवा एवं वृद्ध युक्तियों से संबद्ध किया गया साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदान जागरूकता अभियान के तहत लोगों को वोटर आईडी बनवाने के लिए प्रेरित भी किया साथ ही ऐसे मतदाताओं को जानकारी जानकारी विधि एकत्र की जो इस 70% से अधिक दिव्यांग की श्रेणी में आते हैं और 80 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं  की एकत्रित की ! ऐसे फर्स्ट टाइम वोटर मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया ! एवं यह सुनिश्चित करवाया कि उनका मतदान वोटर लिस्ट में नाम जुड़ गया है कि मतदान करने अवश्य जाएं यह उनका अधिकार है! साथ ही गांव के सार्वजनिक स्थान पर राज्य चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रमाण पत्र बनाने हेतु  बारकोड के प्रिंट आउट भी चिपकाए गए। ऐसे मतदान जिनके मतदाता पहचान पत्र में कुछ त्रुटि भी थी उनको गांव के बीएलओ के पास जाकर मतदान प्रमाण पत्र को दुरुस्त करवाने हेतु प्रेरित किया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के नोडल अधिकारी आदर्श कुमार दुबे को जिम्मेदार सोप गई है। इसी कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नूरगंज मतदाता अभियान केंद्र मैं कोई समस्या तो नहीं आ रही है उसको चेक करने के लिए नायक तहसीलदार निलेश सरबाते पटवारी मनोज साहू बीएलओ जे पी नागर, सौदान वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीत शर्मा, भूरिया शर्मा ग्राम पंचायत सचिन, सरपंज अवतार नागर उप सरपंज ललीत नागर ने जनपद सदस्य राखी मालवीय आदि मौजूद रहे

न्यूज़ सोर्स : ipm