औबेदुल्लागंज। क्षेत्र के पत्रकारों के संरक्षण एवं क्षेत्र में चल रही राजनीतिक एकतरफा खबरों पर त्वरित कार्यवाहीं की मांग को लेकर औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा मा.मुख्यमंत्री, प्रेस परिषद , स्थानीय प्रशासन  के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि क्षेत्र में बगैर तथ्यों के निजी जीवन से जुड़ी खबरों के समाचारों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। गौरतलब है कि क्षेत्र में कुछ दिनों से कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं पर बगैर तथ्य के खबर छापने के आरोप जिले के ही  कुछ एक पत्रकार पर लग रहे हैं, ऐसे में सभी पत्रकारों को जनता एक ही नजरिये से न देखें एवं सहीं खबरों का संचार मीडिया में हो सके इस संबंध में ज्ञापन में लिखा गया है। साथ ही सरकार एवं प्रशासन  से मांग की गई है कि जो भी खबरें इस तरह की मीडिया में प्रकाशन हो रहीं हैं उसकी पत्रकारिता के मानक अनुरूप जांच कर दोषी जो भी हो उस पर तुरंत कार्यवाही की जाए।  

 आज शाम 4:00 बजे प्रेस प्रतिनिधि औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब के समस्त पत्रकारों ने मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम का ज्ञापन  ओबैदुल्लागंज थाना प्रभारी को दिया जिसकी प्रतिलिपि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, कमिश्नर जनसंपर्क भोपाल, कलेक्टर रायसेन ,एसडीएम गोहरगंज को भी दी है ज्ञापन में मांग की है कि कुछ दिनों से डिजिटल एवं प्रिंट माध्यमों मैं कथित पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है आजादी के दौरान से ही जो पत्रकारिता का देखा उन्नति प्रगति एवं जन जागरण को जागृत करने का मगर वर्तमान में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे प्रेस परिषद की आचार संहिता के नियम 2019 के विपरीत जा रहा है जबसे सोशल मीडिया का चलन बढ़ा है प्रेस जनता की आवाज ना बनकर व्यक्तिगत लाभ की कुंजी बनती जा रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है इसलिए पत्रकारिता से जुड़े बुद्धिजीवी वर्ग अपमान से लेकर सब देख रहा है विगत दिनों रायसेन जिले के कुछ विकास खंडों में इस तरह की घटना के कारण क्षेत्र के पत्रकारों ने ज्ञापन देकर मांग की कि एकतरफा खबरों का प्रकाशन यूट्यूब टीवी चैनल सोशल मीडिया या क्षेत्रीय अखबारों में तथाकथित व्यक्तिगत छवि धूमिल करने एवं अन्य विवादित खबरों के खिलाफ तुरंत साइबर एक्ट एवं पत्रकारिता प्रेस एक्ट के तहत कार्यवाही की जावे ज्ञापन देने वालों में क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र मेहरा पूर्व अध्यक्ष भारत निहाल संरक्षक राम गोपाल साहू ऋषभ जैन अमित श्रीवास्तव पार्षद पत्रकार सुनील सेरिया राजीव जैन प्रीतम राजपूत मुकेश जाटव राजेश सैनी मोहन योगी उपेंद्र मालवीय योगेंद्र पटेल राजकुमार लोधी  अजय मालवीय सुरेश केवट बिजी लावानिया वैभव जैन  आदि सभी पत्रकार गणों ने थाने में ज्ञापन दिया

न्यूज़ सोर्स : ipm