#श्योपुर/ विधानसभा उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत गत 13 नवंबर 2024 को हुए मतदान के उपरांत आज शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में मतगणना पूर्ण सुरक्षा एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। ईव्हीएम एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना के उपरांत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के परिणाम घोषित किये गये। घोषित परिणाम के अनुसार विजयपुर से कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री मुकेश मल्होत्रा निर्वाचित हुए। निर्वाचित अभ्यर्थी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौपा गया।

सरपंच ने दी रामनिवास रावत को मात
मुरैना की सीट होने की वजह से पार्टी के दिग्गज नेता विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा तक, और फिर रामनिवास रावत कांग्रेस में सिंधिया के करीबी माने जाते थे. ये अलग बात है कि उपचुनाव में उन्होंने रावत के समर्थन में एक सभा भी नहीं की. वो कौन से फैक्टर थे कि जिनकी वजह से तिलगुड़ी गांव के एक सरपंच मुकेश मल्होत्रा ने कैबिनेट मंत्री राम निवास रावत को शिकस्त दे दी.

सामान्य प्रेक्षक विजयपुर विधानसभा क्षेत्र श्री संजीव गडकर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल की उपस्थिति में रिटर्निग आफिसर श्री मनोज गढवाल द्वारा कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री मुकेश मल्होत्रा को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौपा गया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचयत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर भी उपस्थित थे। मतगणना के दौरान शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से विजयी रहे कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के श्री रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट प्राप्त हुए। कांग्रेस के प्रत्याशी श्री मुकेश मल्होत्रा 7364 मतो से विजयी घोषित हुए। भारत आदिवासी पार्टी के श्री नेतराम देवरिया को 1099, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की श्रीमती भारती पचौरी को 636, राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी की श्रीमती मंजू आदिवासी को 167, निर्दलीय श्री अशोक आदिवासी को 345, निर्दलीय श्री छोटेलाल सेमरिया को 356, निर्दलीय श्री रमेश आदिवासी को 198, निर्दलीय श्री रमेश सोलंकी को 211, निर्दलीय श्री रामप्रसाद गोरछिया को 266 तथा निर्दलीय श्री रामसिंह भईया को 379 वोट प्राप्त हुए। इसके साथ ही नोटा पर 1087 वोट पडे।

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में ईव्हीएम से कुल 198073 वोट डाले गये, जिनमें नोटा पर 1087 वोट डाले गये। इसके अलावा पोस्टल बैलेट से 260 वोट डाले गये, जिसमें से 245 मत विधिमान्य पाये गये, 01 वोट नोटा पर डला तथा निरस्त मतपत्रो की संख्या 15 रही।

न्यूज़ सोर्स : ipm