विकास यात्रा में भड़के मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह
खंडवा,सिंगोट । जिले की चारो विधानसभाओं में भाजपा द्वारा विकास यात्राएं निकाली जा रही है। इस दौरान नेता और जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में करवाए गए कार्य और योजनाएं ग्रामीणों को बताई जा रही है। इस दौरान कई जगह लंबित मांगों और आश्वासनों से नाखुश ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ रहा है। पंधाना और खालवा विधानसभा में विधायक और मंत्री भी ग्रामीणों के आक्रोश से बच नहीं सके। पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
खालवा क्षेत्र के ग्राम गोलखेड़ा में वन मंत्री विजय शाह की सभा में कुछ लोग हंगामा करने पर मंत्री भड़क गए। उन्होने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो कार्यक्रम बिगाड़ना चाहते है। यह सरकार का कार्यक्रम है इसमें जो व्यवधान डालेगा उस पर कार्रवाई होगी।
कार्यक्रम में मंच से मंत्री शाह ने पुलिस से हंगामा मचाने वालों को हिरासत में लेने का कहते हुए कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठाए। क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। विदित हो कि हरसूद और खालवा क्षेत्र के पार्टी व मंडल पदाधिकारियों के प्रति आमजन में अंसंतोष बढ़ रहा है।
सभा खराब करोगे तो पुलिस फोड़ देगी
कार्यक्रम का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें मंत्री विजय शाह मंच से कह रहे हैं कि दारू पीकर सभा को खराब करोगे तो पुलिस फोड़ देगी। यह सभा सरकार की सभा है। वायरल वीडियो में युवक मंत्री से सवाल करता नजर आ रहा है। इस पर शाह भड़के उठे और उन्होंने युवक पर कांग्रेस के इशारे पर इस तरह की हरकत करने का आरोप लगाया।