सिवनी / स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा शासकीय माध्यमिक विद्यालय कारीरात पहुंचकर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष भोज में शामिल हुए। उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डेहरिया, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री वैभव पवार, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आलोक दुबे पूर्व विधायक श्री राकेश पाल, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, पूर्व विधायक एवं सांसद नीता पटेरिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण भलावी, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता, सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, एसडीएम सुश्री मेघा शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बच्चों के साथ भोजन किया।

न्यूज़ सोर्स : ipm