विकास दर के मामले में राजस्थान दूसरे स्थान पर  है राजस्थान की विकास दर देश के औसत से करीब 3 फीसदी ज्यादा है। भारत की विकास दर 8ण्7 प्रतिशत  हैं। राजस्थान में विकास की इस गति के पीछे का राज वहां का हुनर है। साथ ही सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे उन लोगों की शक्ति भी है जो सामुदायिक विकास के लिए दिल से कार्य कर रहे हैं। 
ऐसी ही एक कहानी है राजस्थान की लता जी की । लता जी राजस्थान के हुनर को पंख दे रहीं है। राजस्थान की कला को तकनीक के माध्यम से दुनिया के बाजार तक पहुंचाने वाली इस समाजसेवी से सीखना चाहिए की भारत को विकसित बनाने में घुघट में हुनर खोजना होगा। उन महिलाओं की शक्ति को पहचानना होगा जिनके पास हुनर तो है लेकिन सामाजिक तानेबाने एवं सरकार की चुनाव जीताओ नीतियों ने तोड़ के रखा है। 
देखें यह कहानी 

न्यूज़ सोर्स :