ऊंचे.नीचे जाती पाती का भेदभाव समाप्त होगा तभी समग्र कल्याण होगा
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा निकाली जा रही है स्नेह यात्रा के दसवें दिवस में यात्रा पंचायत माहबढ़िया सुरैयानगर, गोल जमुनिया कला बावडिया खुर्द , बगरोदा में पहुंची बागरोदा में विशाल जन समूह द्वारा यात्रा का स्वागत कलश यात्रा के रूप में किया गया यात्रा में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए स्वामी जी ने कहा कि भारत की एकजुटता तथा अखंडता के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा हमारा देश स्वस्थ बने इसके लिए हम सबको नशा नामक सामाजिक बुराई को हमारे देश से उखाड़ फेकने के लिए संकल्पित होना होगा। नशे के रूप में हजारों लाखों रुपया एक परिवार को न सिर्फ आर्थिक रूप से नष्ट करता है समाज के युवा शक्ति को भी बर्बाद करता है अतः हम सबको मिलकर नशे की बुराई को समाज से हटाने के लिए काम करना होगा जब समाज में सुसंस्कृत एवम स्वस्थ युवा होंगे। तभी हमारा देश विश्व गुरु के पद पर आसीन होगा जिसमें ऊंचे-नीचे जाती पाती का भेदभाव समाप्त होकर सभी लोग सम्मान पूर्वक जीवन व्यतीत करेंगे।
ग्राम बागरोदा में सह भोज का आयोजन किया गया यात्रा में संभाग समन्वय का वरुण आचार्य गायत्री परिवार के श्री अशोक सक्सेना उनकी टीम एवं श्री रामचंद्र मिशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे यात्रा का नेतृत्व विकासखंड समन्वय हरिराम अहिरवार नंदकिशोर मालवीय टीना शर्मा प्रतिभा चौहान ओम प्रकाश अहिरवार ललिता यादव ने किया।