औबेदुल्लागंज संवाददाता। मप्र सरकार द्वारा जन अभियान परिषद के संयोजन में चल रही स्नेह यात्रा का आज ग्राम इकलवाड़ा में समापन हो गया। यात्रा के दौरान हर समुदाय के नागरिकों ने ग्राम में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्राम भोजपुर में महादेव के दर्शन कर यात्रा की शुरुआत की अगरिया,सर्रा,हर्रई में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी यात्रा का स्वागत कर संतों का आर्शीवाद लिया। ग्राम हर्रइ ग्राम भ्रमणकर आदिवासी बुजुर्ग महिलाओं को शाल श्रीफल देकर सम्मान किया इस अवसर पर ग्रामीणों ने हर मंगलवार  को मंदिर में समूह आरती करने एवं ग्राम विकास को लेकर योजना बनाने की बात कही। ऐतिहासिक पर्यटन स्थल भीम वाटिका में ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। समापन अवसर पर यात्रा दल का नेतृत्व कर रहे बद्रीनाथ नारायण धाम ऋषिकेश के स्वामी तुरियाननंद महाराज ने कहा कि भोजपुर में आज अध्यात्म की गंगा बह रही है, यहां के नागरिक भी धर्म के प्रति आस्थावान हैं इसी का प्रताप है कि जब से यात्रा प्रारंभ हुई तब से यात्रा के साथ बारिश भी हो रही है।  यात्रा के दौरान सेवा के कार्य में प्रशासन ने जन अभियान परिषद के समन्वय में जो कार्य किया है उससे लगता है कि यह क्षेत्र समग्र विकास की दिशा में एवं देश की एकता की दिशा में बेहतर उदाहरण बनकर उभरेगा। स्वामी तुरिया नंद महाराज ने कहा अगर नागरिक मुझे गुरू दक्षिणा देना चाहते हैं तो नशे को छोड़ें नशा कोई भी हो सकता है वह विनाश का कारण है, आज हम संकल्प लें कि नशे की आदत छोड़ेंगे एवं आपस में भाईचारे के साथ रहकर देश के विकास में उस व्यक्ति तक जाएंगे जो दुखः और पीड़ा में हैं  े।  यात्रा के दौरान गौ पूजन,वंचित वर्ग का पूजन महाराज जी द्वारा जगह-जगह किया गया।    यात्रा के दौरान समरसता भोज एवं प्रसाद का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर पंचायत, वृंदावन सिंह मीणा, पतंजली, गायत्री शक्ति पीठ,हार्टफुलनेस संस्था से प्रीति चौकसे एवं जन अभियान परिषद से जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत, निशा बहेकार,तहसीलदार  गौहरगंज,जपपद के पीसीओ,पुलिस प्रशासन,ग्राम के सरपंच,सचिव एवं बड़़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। परिषद द्वारा यात्रा के प्रतिभागी नवांकुर संस्था अंबेडकर बुद्धिस्ट चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष - सुनील सेरिया, राजेंद्र साहू गुड्डू भैया बारेलाल ,वीर सिंह परामर्शदाता सुनैना लोवंशी, प्रेमनारायण सोनी,प्रदीप परसाई,दयाराम चौहान ,जनसेवा मित्र करिश्मा वर्मा,राहुल नागर ,सुरेश सर्रा, इकलवाड़ा सरपंच नेमीचंद,सचिव प्रदीप मालवीय का सम्मान किया गया।

न्यूज़ सोर्स :