ध्यान एवं योग का तीन दिवसीय शिविर का समापन
म प्र जन अभियान परिषद एवं हार्टफूलनेस संस्थान के माध्यम से एकात्म अभियान के तीन दिवसीय योग ध्यान शिविर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक करोड़ व्यक्तियों को योग एवं ध्यान कराने के लिए पूर्व में अभ्यास सत्र का समापन किया गया। तृतीय दिवस के समापन सत्र पर हार्टफूलनेस संस्था के गौतम नंदी, केतकी एवं राकेश कुमार कुशवाहा द्वारा ध्यान एवं योग के बारे में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आयेगा। इससे व्यक्ति को तनाव मुक्त जीवन प्राप्त करने में सफलता प्राप्त होगी।तृतीय दिवस के समापन सत्र पर हार्टफुलनेस संस्था के सहयोगी रत्नेश शैव, पंकज बग्गा, राकेश वर्मा, संदीप अवस्थी एवं रोहित परमार ने योग शिविर की रूपरेखा रखी एवं उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया। विकासखंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर द्वारा म प्र जन अभियान परिषद के माध्यम से गांव-गांव में योग, ध्यान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं उसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड सीहोर के 295 गांव में से अभी 06 पंचायतों के 09 ग्रामों में योग ध्यान शिविर, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है और उसमें लगभग 600 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता कर योग ध्यान शिविर में भाग लिया है।
इस अवसर पर सूरसिंह बारेला जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी सरपंच मजान सिंह बारेला बीलखेड़ा खुर्द, सुनीता ईश्वर सिंह धबोटी,संतोष लोधी जहांगीरपुरा, नवांकुर प्रतिनिधि दिनेश अहोरिया, जितेंद्र परमार एवं प्रस्फुटन समिति कार्यकर्ता, रामभरोस राठौर, रेम सिंह भंडारी, रामेश्वर वर्मा, धूम सिंह भिलाला, आरती लोधी के साथ ही पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिलाओं एवं ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।।