टिकाऊ विकास के लिए प्रस्फुटन समितियों की सहभागिता जरूरीः सीएमओ
औबेदुल्लागंज। मप्र जन अभियान परिषद ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में छोटी-छोटी प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से विकास गतिविधियों के सहयोग एवं टिकाऊ विकास हेतु नेतृत्व कौशल एवं समझ पेैदा कर रहा है। विकसित भारत के निर्माण में स्थानीय एनजीओ की भूमिका महत्वपूर्ण होगी,इसे अब समझने की आवश्यकता महसूस हो रही है। यह बात आज मप्र जन अभियान परिषद की संवाद योजना अंर्तगत नवांकुर एवं ग्राम-नगर विकास प्रस्फुटन समितियों की समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद सीएमओ सोनाली शर्मा ने कही। सीएमओ ने 13 जनवरी को विकसित भारत यात्रा शिविर में अधिक से अधिक लोगों को औगंज पहुंचने का आव्हान भी किया। संवाद बैठक में समिति के ई-दस्तावेजीकरण,विलेज प्रोफाइल,एनजीओ क्राउड फंडिंग एवं पंजीयन प्रक्रिया पर विस्तार सेे चर्चा की गई। परिषद की ब्लाक समन्वयक निशा बहेकर ने समितियों की भविष्य की योजना एवं स्वरूप पर चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सोनू चौकसे , नरेश सेठी, पार्षद उत्तम यादव ,प्रमोद सेन, सुनील सेरिया, मेंटर, अजय मालवीय,प्रेमनारायण सोनी,पी के परसाई,नवांकुर वीर सिंह चौहान ,बारेलाल नायक,हरनाम सिंह, भूपेन्द्र नागर,आरती यादव,समाजसेवी राजेश खटिक,ग्रामीण अंचल की 25 समितियों के अध्यक्ष सचिव शामिल थे।