आज के दिन आप अपने बच्‍चे के साथ मिलकर अपने बगीचे में एक पेड़ जरूर लगाएं। पृथ्‍वी को जीवन के योग्‍य बनाने के लिए वृक्ष बहुत आवश्‍यक हैं और आपको अपने बच्‍चे को इसके महत्‍व के बारे में जरूर बताना चाहिए। वो आज जो पेड़ लगाएगा, उससे उसे और उसकी आने वाली पीढ़ी को ही लाभ होगा। इस तरह बच्‍चे की परवरिश करने से आपको भी फायदा होगा।बच्‍चे को एक और अच्‍छी आदत सिखा सकते हैं और वो है जरूरत ना होने पर लाइट और बिजली के सभी उपकरणों को बंद रखना। जी हां, आप बच्‍चे को सिखाएं कि जब भी कि उपकरण या लाइट की जरूरत नहीं होती है, तो उसे बंद कर देना चाहिए। इससे बिजली की बचत होती है।हमारी प्रिय पृथ्‍वी की रक्षा करने के कई और भी तरीके हैं जैसे कि पानी को बेवजह बहने से रोकना, इस्‍तेमाल ना होने पर नल बंद रखना और पानी को बहने ना देना, नहाते समय पानी की बर्बादी करने से बचना और कार या बाइक आदि को धोने में पानी का कम से कम इस्‍तेमाल करना। इस अर्थ डे पर आप भी अपने बच्‍चे को ये अच्‍छी आदतें जरूर सिखाएं।बच्‍चे को बताएं कि प्‍लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए कितना हानिकारक है और हमें दुकानों पर इसके इस्‍तेमाल की बजाय रिसाइक्‍लेबल बैगों के उपयोग पर जोर देना चाहिए। बच्‍चे को बताएं कि वो बाजार से जो भी सामान लाता है, उसे प्‍लास्टिक बैग की जगह पेपर बैग में लेकर आए। इससे पर्यावरण को कम हानि होगी और आने वाली पीढ़ी को भी अच्‍छा जीवन और हवा-पानी मिल पाएगा।इन सुझावों पर अमल करके आप अपने बच्चों को ऊर्जा संरक्षण सिखा सकते हैं। बढ़ते पौधों और वृक्षों की वृद्धि में योगदान देना, प्रकृति का सम्मान करना, जल संरक्षरण और हवा में विषाक्त पदार्थों को कम करना, पर्यावरण को स्वच्छ रखना और ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए पेड़ और फूल लगाना, वायु प्रदूषण कम करना और पृथ्वी पर रहने वाले सभी जानवरों से प्यार और सम्मान करना भी आप  अपने बच्‍चे को सिखा सकते हैं। अगर आपका बच्‍चा इन सभी कार्यों में कोई एक काम भी सीख गया, तो वो आने वाली जेनरेशन और पर्यावरण की भलाई में अहम योगदान दे सकता है।
 

न्यूज़ सोर्स : india