औबेदुल्लागंज - उबुन्तु हार्ट हॉस्पिटल द्वारा 732 मरीजों का परीक्षण कर , उपचार दिया गया
औबेदुल्लागंज (संवाददाता) नगर के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं 19 जनवरी गुरुवार को उबुन्तु हार्ट हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क हृदय रोग निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सुब्रतो मंडल डीएम कार्डियोलॉजी , डॉ हेमंत कुमार पांडे एमसीएच कार्डियोथोरेसिक सर्जन एवम टीम द्वारा बीएमओ डा. अरविन्द सिंह चौहान, समस्त डॉक्टर्स और शासकीय अस्पताल ओबेदुल्लागंज की समस्त टीम के सहयोग से दिन गुरुवार को प्रात सुबह 11:00 बजे से शिविर का आरंभ किया गया जो शाम 4.30 बजे तक चला । शिविर में हृदय रोग के लक्षण जैसे सीने में दर्द ,सांस फूलना व थकान , छाती में जलन , धड़कन असामान्य होना,चक्कर आना/बेहोशी कम ज्यादा बी.पी.पुराने हार्ट अटैक के मरीज ,पहले बाईपास किये जा चुके मरीज , पहले एंजियोप्लास्टी हो चुके मरीज, शुगर कंट्रोल नहीं होने वाले मरीज , ऐसे 732 मरीजों का परीक्षण कर , उपचार दिया गया. जिसमे से 362 मरीजों की ईसीजी जांच भी शिविर में की गई ।