वाराणसी । भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान के तहत गुरुवार को सर्किट हाउस कैम्पस लाटशाही मजार के पास सघन अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व जिला समाज कल्याण अधिकारी  द्वारा किया गया। अभियान में   बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, पुलिस बल, नगर निगम, समाज कल्याण, चाइल्ड लाइन, स्थानीय पुलिस एवं टीम के अन्य सदस्यों के साथ अभियान चलाया गया।
भिक्षावृत्ति में संलिप्त कुल 09 भिक्षुकों  को रेस्क्यू किया गया, जिसमें 06 भिक्षुकों  को अपना घर आश्रय  तथा 03 भिक्षुकों को सी0डब्लू0सी0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पकड़े गये भिक्षुको को उनके व्यवहार, आचार-विचार में परिवर्तन तथा उचित कौशल विकास के बाद तीन माह के उपरान्त ही छोड़ा जायेगा। पकड़े गये बाल भिक्षुकों को बालगृह में रखा जायेगा तथा उन्हें स्कूली शिक्षा ग्रहण हेतु पंजीकृत कराया जायेगा।
वाराणसी जिला प्रशासन विगत कई वर्षो से भिक्षा मुक्त काशी अभियान चलाया जा रहा है, मगर यह अभियान प्रायः अधूरा रहता है। वाराणसी में रेलवे स्टेशन, बस अड्डा मंदिरों या सार्वजनिक स्थलों पर भिक्षाटन करते भिखारी देखें जा सकते। वाराणसी में जब जब कोई इवेंट होने को होता है, इस तरह के अभियान चलाकर खानापूर्ति की जाती है। इस समय प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ के कारण श्रद्धालू प्रयागराज से वाराणसी आएंगे ऐसे में वाराणसी की साफ सुथरी छवि दिखाने के लिए इस तरह के अभियान चलाये जाते हैं।