स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं पर चिंता जाहिर की। गौरतलब है कि पड़ोसी देश में पिछले एक माह से हिंसक प्रदर्शन चल रहे हैं, इस दौरान हिंदुओं को भी निशाना बनाया जा रहा है। 

पीएम मोदी ने कहा कि "एक पड़ोसी देश के तौर पर मैं बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उससे जुड़ी चिंता को समझ सकता हूं। मुझे उम्मीद है कि वहां जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी। 140 करोड़ देशवासियों की चिंता वहां के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। भारत हमेशा चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश समृद्धि और शांति के मार्ग पर चलें। हम शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से सर्वाधिक तिरंगा फहराने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच हैं। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू लाल किले से 17 बार, तो वहीं, इंदिरा गांधी 16 बार लाल किले से राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहरा चुकी हैं।

पीएम ने बनाया ये रिकॉर्ड

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज पीएम मोदी ने 97 मिनट तक भाषण दिया था। आजादी के बाद यह पहली बार है, जब किसी प्रधानमंत्री ने इतना लंबा भाषण दिया है। भारत को आजादी मिलने के बाद 1947 में नेहरू ने 72 मिनट तक भाषण दिया था।

न्यूज़ सोर्स : ipm