झांसी। बुंदेलखंड के जल संकट को दूर करने के लिए जल सहेलियों की ओर से जलयात्रा निकाली जा रही है। दूसरे दिन सोमवार को यात्रा लाडपुरा, मडोर, रजपुरा, पठारी, चकरपुर, गणेशगढ़ चौराहा, मानपुर, जनौली, लहर ठाकुरपुर, ठाकुरपुरा गांव पहुंची। सभी गांव में जल सहेलियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

जल सहेली सीमा ने कहा कि हम सभी ओरछा से जटाशंकर धाम तक जल के बारे में जागरूक करने के लिए निकले हैं। अगर हमने गांव-गांव अभी जल संरक्षण नहीं किया तो वह दिन दूर नहीं जब पीने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं होगा। जल सहेली संगठन के निर्माणकर्ता डॉ. संजय सिंह ने कहां कि परमार्थ संस्थान का लक्ष्य है कि बुंदेलखंड समेत देशभर में जल सहेली जल संरक्षण के लिए जागरूक करें।

न्यूज़ सोर्स :