जब किसी महिला को कोई पति छोड़ दे तो उसे समाज गंदी नजर से देखता है । लेकिन इस धारणा को तोड़ने का प्रयास किया है। ऐसी ही एक कहानी है महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके के बीड, नांदेड, तुलजापुर, ओसमानाबाद, शिरगापुरए काईजी और अंबाजोगाई की एकल महिलाओं से जिन्होंने हमें संगठित रूप से जीने एवं खुद के लिए खड़े होने की कहानियों से मोह लिया। यहां की महिलाओं का एकल समूह महिलाओं को खुद से मोहब्बत करना सीखा रहा है। साथ ही उन महिलाओं को सम्मान भी प्रदान कर समाज से कहीं ना कहीं वचिंत होने का शक रखती हैं। 
देखें  -
पॉडकास्ट के सीरीज 'एकल इन द सिटी' 

न्यूज़ सोर्स :