*शाजापुर मे विकासखंड समन्वयको एवं नवांकुर संस्थाओ की समीक्षा बैठक का आयोजन
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला शाजापुर द्वारा विकासखंड समन्वयको एवं नवांकुर संस्थाओ की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार शाजापुर में संभाग समन्वयक महोदय श्री शिवप्रसाद मालवीय जी की उपस्थिति में किया गया।बैठक में सर्व प्रथम विष्णु प्रसाद नागर जिला समन्वयक शाजापुर द्वारा बैठक के बिंदु एवं थीम के बारे में बताया जिसमे अनुबंध अनुसार सेक्टर में कार्य करने हेतु प्रतिवेदन बनाने पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतिवेदन तैयार करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया साथ ही प्रत्येक सेक्टर में एक एक आदर्श ग्राम बनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी एवं आदर्श ग्राम हेतु कई बिन्दुओ पर कार्य करने हेतु निर्देश भी प्रदान किये गए साथ ही समस्त नवांकुर संस्थाओ द्वारा अपने अपने सेक्टर में किये गए कार्यो का प्रथक-प्रथक फीडबेक लिया गया ।
श्री शिवप्रसाद मालवीय संभाग समन्वयक द्वारा परिषद् द्वारा आयोजित होने वाले अभियानों में परिषद् के नेटवर्क को बढचढ़ हिस्सा लेने ओरआदर्श गाँव की परिकल्पना को साकार करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश अनुसार छोटे छोटे कार्य करे जो समाज मे अपना प्रभाव को छोड़े साथ ही कार्ययोजना से लेकर परिणाम तक कार्य करना यह हमारा महत्वपूर्ण दाइत्व है एवं जन अभियान परिषद् के एमआईएस पोर्टल पर उसको अंकित करने आदि निर्देश दिए गए एवं आदर्श ग्राम के निर्माण आदि के बारे में जानकारी देते हुए 03 माह के अन्दर निरिक्षण करने हेतु कहा गया । बैठक में बसंत रावत, सीमा बैंडवाल, धनसिंह धनगर, रोहित मेहरा, राजदीप सोनी, संतोष राठौर एवं नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।