लाड़ली बहना के ई के वाई सी निःशुल्क कराने में मदद कर रही हैं प्रस्फुटन समितियां
भितरवार-ग्वालियर मंगलबार को प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री और जन अभियान परिषद के अध्यक्ष जी की मंशानुसार पूरे प्रदेश के साथ साथ विकास खण्ड भितरवार में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग अंतर्गत संचालित प्रस्फुटन और नवांकुर समितियों के द्वारा गाँव गाँव में शिविर लगाकर निःशुल्क पत्रा हितग्राहियों के ई के वाई सी कराए जा रहे हैं यह कार्य निरन्तर जारी है विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे ने बताया है कि ब्लॉक भितरवार में अभी तक लगभग सात हजार से भी ज्यादा पात्र महिलाओं को निःशुल्क ई के वाई सी कराने के लिए परिषद की प्रस्फुटन और नवांकुर संस्थाओं के सहयोग से ग्राम लुहारी, खडीचा, बॉमरोल, बसई, गोहिंदा, केरुआ, देवगढ़, मोहनगढ़, कुड़पार, गधौटा, आदमपुर, नगर भितरवार, पचौरा, स्याऊ, रिठौन्दन, चीनोर, नगर आंतरी, फतेहपुर, धिरौली, जखबार, दुबहा,मेहगांव इंटमा, दुबही,घरसोन्दी आदि में मनीष शर्मा, राकेश रावत,राजू पाठक, जितेन्द्र ओझा, कुलदीप नामदेव, धर्मेन्द्र रावत, निशा रावत, नारायण सिंह कुशवाह, जितेंद्र रावत, नितिन गौतम, भीकम परिहार, राहुल कुशवाह, भारत कुशवाह, कमलेश कुशवाह महेश रावत, रामनिवास रावत, शैलेन्द्र तिवारी के द्वारा सहभागिता की जा रही हैं