औबेदुल्लागंज। मप्र जन अभियान परिषद औबेदुल्लागंज ने जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीइओ के निर्देशन में जनपद सीइओ संजय अग्रवाल के आदेश से अपनी 57 ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं 40 बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों को फील्ड पर तैनात कर दिया है। जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक  निशा पटेल ने बताया कि मप्र की लाड़ली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन में परिषद अपना पूरा योगदान दे रहा है तकनीकी समस्या के हल से लेकर लाड़ली बहनों को इस योजना का लाभ दिलाने सहयोग किया जा रहा है।  हमारा प्रयास है कि यह योजना हर पात्र महिलाओं तक पहुंचे, इस लिए हम तकनीक एवं फिल्ड वर्क में बैठक चैपाल, गीत, दीवार लेखन ,के माध्यम से  प्रचार.प्रसार कर रहे  है। यह पूरा कार्य नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों  एवं सीएमसीएलडीपी के मेंटर्स के सहयोग से हो रहा है। 

 

न्यूज़ सोर्स :